अंकिता पाल पत्रकारिता विभाग कानपुर विश्वविद्यालय
हमारे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के कार्य।
चौबेपुर.............. ........... (मालव ) के प्रधान अरविंद पाशी ने चौबेपुर गड्यरिंपुर मालव में कोई काम नही कराया न वहाँ पूरे गांव मे न शौचलय की व्यवस्था है ना ही नालियों की सफाई न ही विकलंक पेंशन विद्ववा पेंशन न स्कूल न रोड न सड़के ।। गावो में प्रवेश करने के बड़े वाहनों की जगह नही है । ना ही कोई रोजगार न लाइट की व्यवस्था । जहा कही कही लाइट है तो खराब पड़ी है उज्वला योजना में गैस सिलेंडर भी नही मिला आवास की समस्या । हालांकि वह गांव पिछड़ा वर्ग कहलाये गया कोई व्यवस्था नही है लोग प्रधान के पास गए पर आज तक कोई सुनवाई नही हुए 3 साल पहले के प्रधान राजू प्रधान ने सिर्फ रोड बनवाई वो भी गांव की हालांकि बहार आने का रास्ता नही बनवाया अभी के प्रधान ने 3 साल से कोई काम नही कराया लोग काफी परेशानी से अपना जीवन यापन कर रहे और नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया यह गांव पिछड़ा ग्राम है यह अधिकारी आते है पर कोई पूछताछ नही करते जनगणना भी न ही हुए ज ना ही लोगों के राशन कार्ड बने हैं ना ही लोगों को राशन मिलता है जो विद्यालय बने भी हुए हैं वह भी टूटे फूटे हैं ना ही कोई शिक्षक ना ही कोई शिक्षा यही है मालव गांव एक पिछड़ा गांव।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें