अंकिता पाल पत्रकारिता जनसंचार विभाग (कानपुर विश्वविद्यालय)
नीरव मोदी कब होंगे गिरफ्त में?
जैसा कि आप सभी जानते हो पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में शामिल नीरव मोदी की गिरफ्त नही हो पाई है जिसके चलते सरकार कभी होंग कॉन्ग का होने का दावा कभी न्यूयॉर्क तो कभी लंदन
जूलर नीरव मोदी व उनके मामा मेहुल चौकासी ने मिलकर 13000 करोड़ का घोटाला किया यह घोटाला अभी का नही है बल्कि 2011 से इसका धीरे धीरे काम हुआ तब जा कर 13000 करोड़ का घोटाला हुआ धीरे धीरे बैंक से लोन लिया और 2017 मे रुपये ले कर भाग निकला जिसके दौरान 1 जनवरी को मुम्बई के यूएई से न्यूयॉर्क पहुचे वहा पर रफ्तार से जांच होने के दौरान पकड़े जाने के डर से 14 फरवरी को हॉन्ग कॉन्ग को रवाना हो गए 15 फरवरी 2018 को लंदन व मार्च के तीसरे हफ्ते के में न्यूयॉर्क भागे अभी भी पकड़ में न आये जबकि उनका पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी लगातार यात्रा कर रहे हमारी सरकार काफी ढीली है तभी 3 महीने से चल रहे पकड़म पकड़ाई के खेल में अभी भी गिरफ्त न हो पाई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें