रिपोर्ट - मान सिंह
दशकों से किराए के भवन में संचालित हो रहा उप डाकघर
बीघापुर,/ उन्नाव।
नगर पंचायत बीघापुर स्थित उप डाकघर दशकों से खानाबदोशों की तरह कभी इस किराए के भवन तो कभी उस किराए के भवन में रहने को मजबूर है।बावजूद इसके कि नगर पंचायत में लगभग दो दशक पूर्व डाक विभाग को बेशकीमती भूमि भी आवंटित कर दी थी। इसके बाद लगातार क्षेत्र वासियों की मांग रही की बीघापुर के उप डाकघर को किराए के भवनों के बजाय उसकी सुरक्षित भूमि पर भवन बनाकर उसमें संचालित कराया जाए ।जिससे उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं से निजात मिल सके । किंतु लंबा समय गुजर जाने के बाद भी नेताओं के कोरे आश्वासन ही सुनने को मिलते रहे हैं ।इस बीच जनपद के तेज तर्रार सांसद डॉक्टर साक्षी महाराज से भी क्षेत्र के लोगों ने उनके ब्लॉक प्रतिनिधि संजय शुक्ला के माध्यम से एक बार पुनः यह मांग की नगर पंचायत बीघापुर में वन विभाग कार्यालय के बगल में राजमार्ग के किनारे डाक विभाग के लिए आरक्षित की गई भूमि जो बेशकीमती होते हुए भी डाक विभाग लगातार उदासीनता बरतता आ रहा है, उस पर अब शीघ्र उप डाक घर के भवन का निर्माण सुनिश्चित कराने का कष्ट करें। जिस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए साक्षी महाराज ने मंत्री भारत सरकार मनोज सिन्हा संचार एवं डाक तार विभाग को बीघापुर में उप डाकघर भवन निर्माण के संबंध में पत्र लिखकर अतिशीघ्र निर्माण कराने का अनुरोध किया है। जिससे कि उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं से निजात मिल सके । सांसद के इस प्रयास की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है और विश्वास जताया है कि शीघ्र ही आरक्षित भूमि पर उप डाकघर के भवन का निर्माण होगा जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें