रिपोर्ट-सौरभ त्रिवेदी पत्रकारिता एवं जंसचार विभाग कानपुर विश्वविद्यालय
*आर.टी.ओ. में बनते नही बिकते है लाइसेंस वह रे बी.जे.पी. सरकार नही होगा करेप्शन बन्द*
कानपुर---
आज की बात है कि हमने सोचा कि आज जरा आर टी ओ की तरफ चला जाये तो वहां तो दलालो का डेरा लगा था कोई कह रहा इधर आओ तो कोई कह रहा इधर आओ देखा जाए तो मोदी सरकार का कहना है कि भारत को करेप्शन फ्री करना है मगर लगता है कि मोदी सरकार का यह सपना सपना ही रहेगा और यह सपना साकार नही होगा दलालों के कहना है कि तुम्हें कुछ नही करना केवल पैसा देदो बाकी काम हम करा देंगे जब पूछा गया कि काम कैसे ओर को करेगा तो उनका जवाब था कि काम सब अधिकारी द्वारा किया जाएगा अब आप राजा बाबू बन कर जाओगे न ही आपको केवल फ़ोटो खीचना ओर चले जाना बाकी काम सब हो जाएगा उनका कहना है की केवल आप पैसा दो और आपको कोई गाड़ी चला कर नही दिखाना ओर न कोई पेपर देना पड़ेगा सब काम अधिकारी कर देंगे । अब आम जनता के लिए तो ये उनकी जान से खेलने की बात है कि कोई भी आये गए लोगो को लाइसेंस दे देना भले ही वो गाड़ी चला पाए या न चला पाए इसी फर्जी कामो की वजह से ही आये दिन एक्सीडेंट होते है और कोई गरीब तो कोई बेगुनाह सूली चढ़ जाता है आखिर कब तक यू मौत का व्यापार चलता रहेगा क्यों इस पर कोई कसौटी नही कसी जाती क्यो इस पर कोई शिकंजा नही कस रही मोदी सरकार क्या ऐसे ही चलता रहेगा ये व्यापार और कोई कदम नही उठाया जाएगा मेरा कहना है कि किसी भी अईरे गैरे को लाइसेंस न बनाया जाए जिससे कि जो आम जनता है उसको नुकसान न हो मगर समझ नही आता कि ये काम की शुरुआत कब होगा एक आस लगाए बैठे है की कभी न कभी तो भारत करेप्शन मुक्त होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें