अंकिता पाल
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग कानपुर विश्वविद्यालय
बाबा साहेब के जन्मदिवस पर शर्बत का वितरण हुआ
कानपुर-
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के 157 वीं जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी के सदस्य डॉक्टर महेंद्र सिंह यादव ने रामादेवी चौराहे में शर्बत वितरण कार्यक्रम रखा। सौजन्य से डी ए वी कॉलेज से जाकिर अली उस्मानी व जनता दल के प्रदीप यादव(अध्यक्ष) रविन्द्र त्रिपाठी,जगरूप सिंह,मुरलीधर (जेल विसियर्टर) चंदी पासी (पूर्व ब्लाक) प्रमुख इन्होंने मिल कर बाबा साहेब अम्बेकर की बातो को बता कर उनको याद किया । डॉक्टर महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आने वाला 2019 में (मायावती) अखिलेश यादव वा बाबा साहेब आंबेडकर की सरकार होगी और दलितों वा पिछड़े वर्ग दोनों समान है इन दोनों वर्ग को कोई अलग नहीं कर सकता और साथ ही साथ कहा की बाबा साहेब की जयंती कोई नहीं मानता इसलिए समाजवादी पार्टी वा पिछड़े वर्ग ने सोचा कि हमको बाबा साहेब के एहसान नहीं भूलना चाहिए बाबा आंबेडकर हमारे पहले कानून मंत्री थे और पिछड़े वर्ग दलितों के लिए बहुत काम किए साथ ही साथ संविधान का निर्माण किया ।सभी कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर आंबेडकर की अच्छाईयों वा उनके जीवनकाल की संघर्षों की चर्चा की और कहा कि हमको आंबेडकर जैसा द्रंड नीश्चाई वा एगार्ग स्वभाव का बनना चाहिए तभी हम एक सफल व्यक्त्तिव वा समाज को साथ ले कर चल सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें