रिपोर्ट- प्रिया गुप्ता
जैसे की एक सिक्के के दो पहलू होते है ,वैसे ही सोशल मीडिया के भी दो पहलू है ।
कानपुर---सोशल मीडिया आज हमारे जीवन का महत्वपूण हिस्सा बन गया है । मीडिया के जरिये,बहुत से लोग इसका सही प्रयोग और कुछ लोग इसका गलत प्रोयग कर रहे है।सोशल मीडिया के जरिये छोटी व बड़ी जानकारी सभी शहरो व क्षेत्रो मे दि जा रही है ।सोशल मीडिया ने पहचान की चोरी, विवरण की चोरी, साइबर धोखाधड़ी, हैकिंग और वायरस के हमलों की संभावना को बढ़ावा दिया है। यदि आप ने अपना पता, फोन नंबर, कार्यस्थल और अपने परिवार की जानकारी किसी भी सोशल मीडिया की साइट पर अपडेट किया है, तो आपने अपनी गोपनीयता को खो दिया है। आमतौर पर हम फेसबुक पर दिन-प्रतिदिन की नई-नई तस्वीरें डालते रहते हैं। ऐसा करते समय बहुत सतर्क रहना चाहिये, क्योंकि चित्र और अन्य जानकारियों का समाज में बुरे तत्वों द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है।
सोशल मीडिया का उपयोग करते समय आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि यह आपको जोखिम और अजीब स्थिति में डाल सकता है।इसे रोकने के लिए व्हाट्सअप ,ट्वीटर,फसेबुक ,इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर अपना समय सीमित करना होगा। आराम करने और बाहर जाने के लिए समय निकालें। इंटरनेट केवल सोशल मीडिया के उपयोग लिए ही नहीं है। यह सूचना का एक भंडार गृह है, इसलिए इसका उपयोग बुद्धिमानी से करें। सोशल मीडिया के जरिये आज की स्थिति बहुत बिगड़ती जा रहे है ।इसे रोकने के लिए सभी अविभावक अपने बच्चो को सोशल मीडिया का प्रयोग करने से रोके ।जिससे उनकी व्यक्तिगत जानकारी किसी और तक ना जाये ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें