* अनियंत्रित बोलेरो ने कई को मारी टक्कर एक की मौत * *ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद इस्माइल* घोसी(मऊ) स्थानीय नगर में एक अनियंत्रित बोलेरो ने कई स्थानों पर दुर्घटना करते हुए कई लोगो को घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे मऊ की तरफ से आ रही बोलेरो UP 81AA 5322 ने मझवारा मोड़ पर अमीर हमज़ा पुत्र शकील अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी करीमुद्दीनपुर को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इसके उपरांत यहिया मार्किट के पास कोपागंज थाना क्षेत्र के मसिना निवासी हामिद पुत्र सरफुदिन उम्र 28 वर्ष को भी टक्कर मार कर घायल कर दिया।इसी क्रम में धरौली मोड़ के पास जमालापुर निवासी काशी पुत्र रामधारी 28 वर्ष को भी टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जा टकराई।जिसमें गाड़ी चालक नितीश सिंह पुत्र प्रभुनाथ निवासी मादी सिपाह उम्र लगभग 20 वर्ष भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक ब्रम्हादिन पाण्डेय मय हमराहियों सहित मौके पर पहुच घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भेजवाया। शुक्रवार की शाम हुई दुर्घटना में घायल जमालापुर निवासी काशी पुत्र रामधारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी...