मथुरा घर की गृह लक्ष्मी को देनी पड़ी भरी पंचायत में अग्नि परीक्षा लड़की के पिता ने थाने में कराई fir दर्ज
मथुरा घर की गृह लक्ष्मी को देनी पड़ी भरी पंचायत में अग्नि परीक्षा लड़की के पिता ने थाने में कराई fir दर्ज
रिपोर्ट-जितेंद्र पांचाल
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के गांव नगलाबरी में घर की गृह लक्ष्मी के चरित्र पर शक को लेकर भारी पंचायत में देनी पड़ी
अग्नि परीक्षा । लड़की के पिता ने थाने में एफ आई आर दर्ज करई । अपनी घर की बहू के चरित्र पर शक के बाद उसकी परीक्षा लेने के लिए ससुरालीजनों ने सारी हदें पार कर दी भरी पंचायत में उसके हाथों पर चूल्हे की जलती लकड़ी रख दी । पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में सास सहित छह लोगों के खिलाफ मारपीट करने और उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराई है । जयवीर और यशवीर पुत्र बनवारी निवासी नगला बरी की दो बेटों की शादी 19-4-2017 को सादाबाद के गांव नगला फत्ता निवासी किशन सिंह की दो बेटी सुमानी और पुष्पा के साथ हुई थी। लेकिन 19 अक्टूबर को सुमानी की सास नेहनी पत्नी बनवारी ने अपनी बहू सुमानी पर शक करते हुए आरोप लगाये और उसकी परीक्षा लेने के लिए जलते चूल्हे से आग की लकड़ी लेकर हाथ जला दिया । जब इस घटना के बारे में पीड़ित लड़की के पिता किशन सिंह को मालूम चला तो उसने थाना मांट में अपने दामाद जयवीर,यशवीर और पीड़ित लड़की ननद रेनू,पूनम,सास-ससुर नेहनी और बनवारी के खिलाफ लड़की हाथ जलाने और अतिरिक्त दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए तहरीर माट थाना में दी । पीड़ित लड़की सुमानी ने बताया कि बीते चार अक्टूबर को मेरे पति जयबीर ने सोते समय मेरे चाकू से हाथ काट कर घायल कर दिए । जिससे में गभीर रूप से घायल हो गयी लेकिन जब इसकी शिकायत उसके पिता ने महिला थाने में की तो दोनों तरफ से राजीनामा हो गया। लेकिन मेरा पति मेरे चरित्र पर शक करता है और मारपीट कर मारने की धमकीं देता है। इसी शक के चलते विवाहिता को अग्नी परीक्षा से गुजरना पड़ा और हाथ जल गये पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर घटना की जांच में जुट गई ।
अग्नि परीक्षा । लड़की के पिता ने थाने में एफ आई आर दर्ज करई । अपनी घर की बहू के चरित्र पर शक के बाद उसकी परीक्षा लेने के लिए ससुरालीजनों ने सारी हदें पार कर दी भरी पंचायत में उसके हाथों पर चूल्हे की जलती लकड़ी रख दी । पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में सास सहित छह लोगों के खिलाफ मारपीट करने और उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराई है । जयवीर और यशवीर पुत्र बनवारी निवासी नगला बरी की दो बेटों की शादी 19-4-2017 को सादाबाद के गांव नगला फत्ता निवासी किशन सिंह की दो बेटी सुमानी और पुष्पा के साथ हुई थी। लेकिन 19 अक्टूबर को सुमानी की सास नेहनी पत्नी बनवारी ने अपनी बहू सुमानी पर शक करते हुए आरोप लगाये और उसकी परीक्षा लेने के लिए जलते चूल्हे से आग की लकड़ी लेकर हाथ जला दिया । जब इस घटना के बारे में पीड़ित लड़की के पिता किशन सिंह को मालूम चला तो उसने थाना मांट में अपने दामाद जयवीर,यशवीर और पीड़ित लड़की ननद रेनू,पूनम,सास-ससुर नेहनी और बनवारी के खिलाफ लड़की हाथ जलाने और अतिरिक्त दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए तहरीर माट थाना में दी । पीड़ित लड़की सुमानी ने बताया कि बीते चार अक्टूबर को मेरे पति जयबीर ने सोते समय मेरे चाकू से हाथ काट कर घायल कर दिए । जिससे में गभीर रूप से घायल हो गयी लेकिन जब इसकी शिकायत उसके पिता ने महिला थाने में की तो दोनों तरफ से राजीनामा हो गया। लेकिन मेरा पति मेरे चरित्र पर शक करता है और मारपीट कर मारने की धमकीं देता है। इसी शक के चलते विवाहिता को अग्नी परीक्षा से गुजरना पड़ा और हाथ जल गये पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर घटना की जांच में जुट गई ।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें