बगहा:- मॉर्निंग फाॅलोअप के दौरान खुले में शौच करते तीन पकड़े गये।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(11अक्टूबर2018):- बगहा एक के प्रखण्ड के समस्त पंचायतों को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने कमर कस लिया है।इस अभियान के तहत उन्होंने स्वच्छग्रहियों के साथ प्रत्येक दिन 4 बजे सुबह से मॉर्निगफ़्लो अभियान चलाया है।इस दौरान खुले में शौच करने से होने वाले बीमारियों तथा बीमारियों से बचाव के लिए शौचालय निर्माण करवाने एवं उसका उपयोग करने हेतु बीडीओ ने ग्रामीणों को खासकर युवाओं और महिलाओं को प्रेरित कर रहे है। इसके लिए उनका तेवर कभी नरम तो कभी गर्म भी देखने को मिल रहा है ।इसी कड़ी में वृहस्पतिवार को सुबह बीडीओ ने अपने दल-बल के साथ जब मेहड़ा पंचायत में पहुचे तो वहां भिन्न -भिन्न गावो के मुख्य सड़क पर खुले में शौच करते तीन लोग पकड़े गए। जिसमे अमवलिया गांव निवासी ध्रुप चौधरी,मेहुड़ा निवासी हारुल अंसारी,सिंगाडी निवासी सन्नी कुमार आदि लोग शामिल है।पकड़े गए सभी लोगो द्वारा स्थानीय पूर्व मुखिया कामेश्वर सिंह के पहल पर दुबारा सड़क पर शौच नही करने का शपथ पत्र दिया गया। दिए शपथ पत्र में लोगो ने दुबारा खुले में शौच करते पकड़े जाने पर पांच हजार रुपए जुर्माना भरने का एकरार किया है।बॉन्ड बनाने तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर बीडीओ ने सभी लोगो को कड़ी फटकार लगाते हुए मुक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें