मथुरा के कस्बा सहार में बड़ी धूमधाम से निकाली गई राम बारात
रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल
मथुरा के कस्वा सहार में बड़ी धूमधाम से निकाली गई राम बारात । रामलीला कमेटी सहार द्वारा आयोजित वर्षो पुरानी परंपरा का निर्हवन करते हुए सहार कस्वे में भव्य रामबारात निकाली गई । जिसमें भगवान श्रीराम के साथ अन्य झांकिया आकर्षण का केंद रही सैकड़ो बर्षो से चली आ रही परम्परा आज फिर एक बार जीवंत हुई । 5 अक्टूबर से प्रारम्भ हुई रामलीला के मंचन में आज मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम के विवाह को लेकर राम बरात निकाली गई। भगवान श्री राम की बारात में कस्वे के गड़मान्य लोग भी शामिल रहे । वही भगवान के स्वरूपों से सुसज्जित झांकिया आकर्षण का केंद रही । यह बारात छाता रॉड से शुरू होते हुए कस्वे के हर गली ,बाजार से होकर गुज़री ।रामबारात में घोड़ो पर सवार भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के दर्शनों को लोग लालायित दिखाई दिए। समूचा वातावरण भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहा। कस्बे में जगह जगह राम बरात का भव्य स्वागत हुआ ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें