भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई होती है
फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई विषय पर शरद फाउंडेशन फरीदाबाद ने राष्ट्रीय सेवा योजना की मदद से राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर-3 फरीदाबाद के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक जो 11वीं और 12वीं के छात्र भी हैं | उनके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक व विद्यालय एन.एस.एस. इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा की अगुवाई में शरद फॉउंडेशन एक सामाजिक संस्था के द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन कर भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई है को विस्तार से समझाया गया है। इस अवसर पर शरद फाउंडेशन की चेयरमैन डॉक्टर हेमलता शर्मा ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा भिक्षावृती एक समाजिक बुराई है,जो उपयोगी मानव संसाधन को अकर्मण्यता की ओर धकेल रहा है,इसमे आप जैसे जागरूक छात्र और अध्यापक इस बुराई को जड़ से खत्म करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जैसा की हम जानते है की अधिकतर लोग धर्म और दया के नाम पर एक ऐसी बुराई को बढ़ावा दे रहे है और यह बुराई अन्य कई प्रकार के अपराधो की भी जनक है । आप सबसे ये निवेदन है कि आप लोग एक बार इस बात को गहराई से विचार करें | और इस कार्य मे सकारत्मक भुमिका निभाते हुए भीख को बढावा ना दे | इस अवसर शरद फॉउंडेशन के पदाधिकारी पंकज पाराशर , मनीष शर्मा,पूजा शर्मा,मनीष शर्मा,कविता अदलखा,आशा शर्मा,डॉक्टर हेमलता शर्मा के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा के अलावा स्टाफ सदस्य शिवदत्त भाटी प्राध्यापक , रविंद्र मलिक पीटीआई,वीरेंद्र पाल प्राध्यापक आदि ने भी भिक्षावृत्ति एक बुराई के विषय पर अपने -अपने सूंदर विचार रखे | स्वयंसेवको को जागरूक किया और कार्यक्रम के उपरांत सभी ने भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए शरद फॉउंडेशन के पदाधिकारी पंकज पाराशर ने स्वयंसेवको को एक शपथ भी दिलवाई ।
फॉउंडेशन के पदाधिकारी डॉक्टर हेमलता शर्मा शिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई
साथ में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक व विद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें