*ब्रजवासी मिष्ठान पर खाद्यविभाग की कार्यवाही, जांच को भेजे सैम्पल*
*दीपावली तक लगातार की जाएगी प्रतिष्ठान के उत्पादों की मानीटरिंग*
*सोमवार को एसपी देहात की पत्रकार वार्ता में परोसी गई मिठाई में निकले थे कीड*े।
*(रिपोर्ट-जितेन्दरपांचाल )*
*मथुरा*। एसपी देहात की पुलिस सभागार में सोमवार को हुई प्रेसवार्ता के दौरान मिठाई में निकले कीडों के मामले ने तूल पकड लिया है।
सोमवार को टालमटोल कर रहे जिम्मेदार विभाग ने मंगलवार को अखबारों में समाचार प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में ब्रजवासी के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही कर खाद्य वस्तुओं के नमूने एकत्रत कर जांच को भेजे हैं।
विभाग ने यह भी सुनिष्चित किया है
कि दीपावली तक प्रतिष्ठान के उत्पादों की गुणवत्ता की लगातार मानीटरिंग की जाएगी।
प्रतिष्ठिम ब्रजवासी ब्राण्ड की कई टनों मिठाई दीपावली पर खप जाती है। आलाधिकारियों को भी यही मिठाई भेजी जाती है।
यही वजह है
कि ब्रजवासी ब्रांड की सैंपलिंग की हिम्मत भी खाद्यनिरीक्षक नहीं कर पाते हैं। आलाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद खाद्य निरीक्षकों की टीम को मजबूरन कार्यवाही करनी पडी।
ये था मामला
सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में एसपी देहात आदित्य कुमार मिलावटी बिटुमिन के टैंकर को पकडे जाने की जानकारी देने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया था। उसमें कीडे दिखाई दिये।
मीडियाकर्मियों ने एसपी देहात से शिकायत उठायी
इस पर एसपी देहात आदित्यकुमार शुक्ला का भी पारा चढ गया। उन्होंने कार्यवाही का भरोसा देते हुए कार्यवाही की बात कही थी।
ब्रजवासी मिठाई वाले के होलीगेट वाले प्रतिष्ठान पर गहन निरीक्षण कर गोआ बर्फी और खोआ लड्डू के नमूने लिये गये हैं, कुछ कमियां पाई गयीं उन्हें ठीक करने के निर्देष दिये गये हैं। भारतीय खाद्य सुरक्षा कानकों के अनुरूप कार्यवाही होगी।
पहले से ही हम लोग दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं।
दीपावली को लेकर षासन के दिषा निर्देष आने वाले हैं,
जैसे ही षासन से कोई अतिरिक्त दिषा निर्देष आते हैं
उन पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें