बगहा:- दुर्गापूजा को लेकर नगर थाना मे हुई शांति समिति की बैठक।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा( 08 अक्तूबर2018): दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर बगहा नगर थाना परिसर मे शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाघिकारी शशिभूषण सुमन और संचालन थाना प्रभारी मोहम्मद अयूब ने किया। बैठक मे नगर थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा का त्योहार आपसी भाईचार और शांतिपूर्ण माहौल मे मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे पूजा को लेकर डीजे और शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया।वही सभी पूजा समिति को पंडाल और मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया।नगर क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने, गश्ती तेज करने,पूजा पंडालो मे सुरक्षा को लेकर पुरुष और महिला भोलेन्टियर के नियुक्त करने की बात भी कही गयी। वही बिजली और पानी के व्यवस्था बेहतर करने,सड़को पर नियमित पानी का छिड़काव करने,शरारती एवं मनचलो पर कड़ी नजर रखने का भी निर्णय लिया गया,सोशल मिडिया के माध्यम से आफवाह फैलाने वालो पर कड़ी कारवाई करने की बात कही।बीडीओ श्री सुमन ने कहा कि बगहा क्षेत्र के सभी लोगो से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो पुलिस को तुरन्त सूचना देने की अपील की गयी।बैठक में सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,उप सभापति जितेन्द्र राव, वार्ड पार्षद जुगनू आलम,सहित राजू सिंह,सुमन कुमार यादव,मनोज कुमार सिंह मोहमद गयासुदिन,बिजय गुप्ता राहुल सिंह,आलमगीर रब्बानी दीपक राही,मोहमद राशिद अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें