धान की फसल का मिल रहा सही दाम, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर।
रिपोर्ट-जितेंद्र पांचाल
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुए धान की फसल से किसान भले ही खून के आंसू रो रहा हो लेकिन धान की फसल को मंडी में लाने के बाद किसानों के चेहरे पर थोड़ी खुशी की लहर जरूर आ गई है. सरकार द्वारा धान का समर्थन समर्थन मूल्य 1740 रुपए तय किया गया है लेकिन मंडी में व्यापारी किसानों से करीब 2400 रूपए क्विंटल तक धान खरीद रहे हैं. जिससे मंडी में बेचने आए किसान थोड़े खुश नजर आ रहे हैं. मंडी में फसल बेचने आए किसान से सर्किल ऐप की टीम ने बात की तो किसान ने बताया कि हम धान को मंडी में ही बेच रहे हैं और हमें कोई दिक्कत व परेशानी नही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें