सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त में चश्मे बांटेे गए |
फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर-3 फरीदाबाद में पिछले महीने सितम्बर 2018 में हुए आंखों के चेकअप के दौरान जिन बच्चों की आंखें कमजोर पाई गई थीं | जिनको चश्मे की जरूरत थी उनको अब लायंस क्लब ग्रेटर फरीदाबाद ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से लगभग 100 बच्चों को मुफ्त में चश्मे बांटे दिए गए हैं | राष्ट्रीय सेवा योजना जिला फरीदाबाद के संयोजक सुशील कणवा ने बताया कि आज लायंस क्लब ग्रेटर फरीदाबाद के पदाधिकारी लायन नरेंद्र जी व लायन महेश अग्रवाल ने अपने हाथों से 100 बच्चों को चश्मा प्रदान किए । स्मरणीय यह है की सितंबर माह 2018 के अंतिम सप्ताह में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर-3 फरीदाबाद के लगभग 12 से छात्रों का आंखों का चेकअप हुआ था | और जिसमें जाँच के दौरान लगभग 100 बच्चों को चश्मे की जरूरत पाई गई थी और 18 बच्चों को ऑपरेशन व आंखो के इलाज की जरूरत पाई गई थी । आज उसी अभियान को पूरा करते हुए लायंस क्लब ग्रेटर फरीदाबाद ने 100 बच्चों को उनके हिसाब से चश्मा प्रदान किए है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें