माँ काली के स्वरूप और लांगुराओ ने सहार कस्वे में भृमण किया
जितेन्द्रपांचाल
मथुरा के सहार में विजयादशमी के दिन माँ काली के परम्परागत मेले का आयोजन हुआ।जिसमें माँ काली के स्वरूप और लांगुराओ ने लीला में भृमण किया।
सहार में वर्षो से चली आ रही परम्परा आज एक बार फिर जीवंत हुई।और सहार के हर घर ,गली मोहल्ले में माता काली खेली। दरअसल कस्वे में काली मेला विजयादशमी के दिन लगता है। छाता रोड़ से माता काली के स्वरूप और लांगुरा नगर भृमण को निकलते हैं।जहाँ माता काली की पूजा जगह जगह पर होती है। यह परम्परा 108 वर्षो से चली आ रही है।नगर वासी ही नही बल्कि देहात क्षेत्रो से भी लोग काली के खेल को देखने के लिए आते हैं। क्योंकि बढ़ा ही अदभुत दृश्य देखने को मिलता है। सभी लोग माता काली के दर्शन कर अपने आप को धन्य मानते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें