बेतिया:- राष्ट्रीय आजाद मंच ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी।
मोहम्मद रिजवान
बेतिया:- कमलनाथ नगर स्थित जिला कार्यालय में सोमवार की शाम राष्ट्रीय आजाद मंच ने मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती समारोह मनाया गया.इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर पर मालाअर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय आज़ाद मंच के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम साहब को दुनिया भर के लोग सलाम करते हैं.वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और उनके विचार आज भी लोगों के मन में जोश भर देता है.उनके विचारों से देश के लिए कुछ अलग करने और मुश्किल परिस्थितियों में सामना करने की ताकत भी मिलती है.उनका पूरा जीवन प्रेरणादायक रहा.उन्होंने कहा कि कलाम साहब भारत को सशक्त देश बनाने का सपना देखते थे.दरअसल देश के हर नागरिक के भीतर यही भावना होनी चाहिए.उनकी सोच और उनके जीवन सिद्धांतों का अनुकरण करते हुए स्वयं एवं देश दोनों को आगे ले जाने के लिए हम युवाओं को प्रयास करना चाहिए.वहीं जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार दुबे ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने विषम परिस्थितियों से जूझ कर अपनी शिक्षा दीक्षा प्राप्त की इसके साथ ही वे देश की मिसाइल तकनीक को मजबूत करने पर परमाणु प्रशिक्षण के माध्यम से उन्होंने पूरे विश्व को भारतीय क्षमता का बोध कराया था.विभाग संयोजक दीपक कुशवाहा ने कहा एपीजे अब्दुल कलाम ऐसे विराट व्यक्ति थे जिन्हें अपनी उपलब्धि पर कभी गुमान नहीं आया एक महान वैज्ञानिक और भारत के राष्ट्रपति बन जाने के बाद भी वे खुद को एक लर्नर बताते थे.कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता आदित्य उत्कर्ष ने किया.मौके पर प्रिंस पाण्डेय, विकास कार्य,रौशन कुमार,अमित सिंह,अजय शाह सहित अन्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें