रामलीला संस्थान सहार द्वारा अध्यक्ष श्री वैष्णव दास महाराज से झंडा पूजन कराया गया
रिपोर्टर – जितेन्दर कुमार पांचाल
छाता क्षेत्र के कस्बा ग्राम पंचायत सहार में आज दिनांक 6 अक्टूबर 2018 शाम 5:00 बजे रामलीला संस्थान सहार द्वारा अध्यक्ष श्री वैष्णव दास महाराज द्वारा कराया गया ।
सहार की जनता एवं बाहर से आए हुए लोग झांकियों को देखकर मंत्रमुग्ध गए,
इसमें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वैष्णव दास महाराज जी के द्वारा चांदी के सिंहासन पर रामायण को रखकर पैदल भ्रमण किया , इसमें सबसे आगे झंडे को लेकर चले।
बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते हुए ग्राम सहार मै भ्रमण के लिए ग्राम बस स्टैंड,हनुमान मंदिर, चौराहा, मेन बाजार आदि जगह से होते हुए
राधाबल्लभ मंदिर चौक पर जाकर रुकी
उससे पहले हनुमान मंदिर पर हनुमान जी और रामायण जी की आरती एवं पूजा अर्चना की राधाबल्लभ मंदिर चौक पर रामलीला संस्थान के अध्यक्ष वैष्णव दास महाराज और
कोषाध्यक्ष गिर्राज सेठ
सचिव रामकिशन सेठ ऑर्डिनेटर जितेंद्र सेठ हमारे पूर्व प्रधान श्री कृपाराम प्रधान जी
एवं पंडित श्री राम स्वरूप काका
गायक कलाकार जानकी प्रसाद शर्मा ब्यास महाराज श्री पुरन पंडित सहार एवं समस्त कार्यकर्ता सुरेश शर्मा जी
गोपाल प्रसाद शर्मा निरोतम शर्मा तरुण सेठ संतोष सेठ उमेश सेठ द्वारा विधिवत मंत्रों द्वारा झंडा पूजन किया गया
पूजन के बाद झंडे को साठ मीटर ऊंचे हनुमान लटट्टे पर स्थापित किया गया । इसके बाद पूर्णतया महोत्सव का आगाज होते ही स्वामी बाबा की कोषस्थली राममय हो गयी सहार को led लाइट और श्रीराम लिखी हनुमान पताका से सजाया गया
इसमें राम लीला संस्थान की समस्त कार्यकारिणी और सहार की समस्त जनता उपस्थित रही ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें