विकास खंड चौमुहां के ग्राम पंचायत सहार मै हुआ निशुल्क नेत्र परिक्षण
शिविर का हुआ आयोजन
150 से अधिक नेत्र मरीजों का किया परिक्षण
रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल
चौमुहाँ(सहार) । गुरुवार के दिन कस्बा सहार में निशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम पंचायत अजमल शेख ने फीता काटकर कैंप का शुभारम्भ किया। जिसमे कि 150 से अधिक नेत्ररोग से ग्रषित मरीजों के नेत्रों की जांच की गई।
कैंप में मोतियाबिंद जैसे रोगों की जांच की गई। यहाँ डॉक्टर शुभम आई श्रॉफ वृन्दावन की टीम ने नेत्र जांच की। कैंप सुबह 8 बजे से शुरु होकर दोपहर 2 बजे तक रखा गया। साथ ही प्रधान के प्रतिनिधि डक्टर इस्लाम ने बताया कि कस्बा में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है।
जिससे कि ग्रामीणों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। आगामी समय में भी जरूरत को देखते हुए कैंप लगाया जा सकता है।
इस मौके पर भूरी सैनी, काका रामस्वरुप ,गंगाशर्मा सिंह,विनोद नेता ,राजू,मोहन श्याम बाबू,रामेश्वर, (भोला भईया), सौरभ, प्रह्लाद सिंह दीपक सिंह, रवि पंडित इत्यादि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें