सर सैयद की 201 वीं जयंती पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार
नरकटियागंज धूमनगर स्थित विवाह भवन में सर सैयद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आधुनिक भारत के निर्माताओं में एक कहे जाने वाले सर सैयद अहमद, जिन्होंने शिक्षा और तकनीक के सहारे भारत के निर्माण की नीव रखी,उनकी 201 वीं जयंती मनाई गई I इस अवसर पर एक निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार कव्वाली पेश कियाI मशहूर शायर ज़फर कासमी ने "गुजरी हयात जिनकी बबूलों की छाँव में, चर्चा है आज उसका जफ़र गाँव गाँव में" नज्म उनकी शान में पेश किया I कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य छोटेलाल प्रसाद ने किया जबकि मंच सञ्चालन बेतिया के शायर और व्याख्याता क़म्रुज्ज्मा कमर ने किया I मुख्य अतिथि रहे बिहार सरकार के पूर्व विशेष सचिव अजय कुमार द्विवेदी, विशेष अतिथि में लोजपा के ई नौशाद अहमद, एस डी पी ओ नरकटियागंज निसार अहमद, एम के जी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक कृष्ण कुमार पाठक रहेI कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वालो मेंसर सैयद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव डॉ.आफताब आलम, डॉ. तबरेज़ आलम, डॉ. फैसल सिद्दिकी,नबी आलम, नजरुल हसन शम्सी, जावेद असलम के नाम शुमार हैI
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें