बगहा प्रखण्ड दो के सेमरा कटकुईया पंचायत के वार्ड संख्या 5 में रात्रि चौपाल लगाकर शौचालय से वंचित ग्रामीणों को शौचालय निर्माण करवाने के लिए किया गया प्रेरित ।
बगहा:- बगहा प्रखण्ड दो के सेमरा कटकुईया पंचायत के वार्ड संख्या 5 में रात्रि चौपाल लगाकर शौचालय से वंचित ग्रामीणों को शौचालय निर्माण करवाने के लिए किया गया प्रेरित ।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(24अक्टूबर2018) बगहा दो प्रखंड के सेमरा कटकुइया पंचायत के वार्ड संख्या 5 में मंगलवार के रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी करते हुए लोगों को बताया कि चौपाल का मुख्य मकसद लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए जागरूक करना है, ताकि पंचायत खुले में शौच मुक्त हो सके। खुले में शौच के कारण कई बीमारियां फैलती है। इसके कारण हमारे वातावरण में वायु प्रदूषण तो फैलती ही है।ठोस मल पानी में बहकर जल को प्रदूषित करता है। या जल हमारे स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है। जलजनित बीमारियों के कारण ही खुले में शौच से जल प्रदूषित होता है। जिससे कई तरह के कीटाणु फैलते हैं।इसलिए स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कराने व उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।और आगे कहा कि पंचायत का जो भी घर अभी शौचालय से वंचित है वह जल्द जल्द शौचालय का निर्माण करवाये और उसका उपयोग करें ताकि आगामी 7 नवम्बर को पंचायत को ओडीएफ घोषित किया जा सके। और बाहर खुले में शौच करते हुए ग्रामीणों को चिन्हित करें ताकि उन्हें दंडित किया जा सकें।वही जीविका बगहा 2 के बीपीएम ब्रजेश यादव ने बताया कि निगरानी टीम की जितनी जीविका दीदियां है। पंचायत में शौचालय निर्माण करा लेने वाल लोगों को शौचालय उपयोग करने के लिए जागरूक और जो लोग शौचालय निर्माण नही कराये है उन्हें निर्माण कराने के लिए कहे। और पंचायत में सुबह शाम पहरा दे,ताकि कोई बाहर शौच ना जा पाये ना ही शौच कर पाए। आप सभी के प्रयासों से यह संभव हैं।मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक मनरेगा अमित उपाध्याय,मुखिया और सैकड़ों जीविका दीदियां सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें