सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाली
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा के अंतर्गत प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय के इंग्लिश लेक्चरर, जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय के युवा बच्चें जो कि जूनियर रेड क्रॉस के सदस्य भी है, समय समय पर समाजोपयोगी गतिविधियों में प्रतिभागिता करते रहते है, आज बच्चों ने आम लोगों को सड़क सुरक्षा का सबक सिखाते हुए सराय ख्वाजा के मैन बाजार और सराय ख्वाजा की गलियों से जागरूकता रैली निकाली। मनचन्दा ने कहा कि धैर्य की कमी और सड़कों पर बढ़ रही भीड़ के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है, लोग सड़कों पर असहनशीलता का प्रदर्शन करते हुए रोड रेज से भी बाज नही आते। यही कुछ कारण है जिस की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि हुई है। आज की रैली का नेतृत्व राजेश कुमार प्रवक्ता ने सत्यप्रकाश और विद्यालय प्रबंधन के सहयोग द्वारा किया गया ताकि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके सभी को जागरूक कर सके। रेनु शर्मा व अन्य सदस्यों ने सभी का प्रतिभागिता करने के लिए आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें