बगहा:-65वीं वाहिनी एसएसबी बेतिया के जवानों ने पुलिस स्मृति दिवस की याद में दो मिनट का मौन रखा।
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार
बगहा:65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,बेतिया के जवानों ने सीमान्त प्रशिक्षण केंद्र प्रांगण में उपेन्द्र रावत द्वितीय कमान अधिकारी ने वाहिनी एस.एस.बी.बेतिया की अध्यक्षता में कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने 21 अक्टूबर को अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा | इस उपलक्ष्य में द्वितीय कमान अधिकारी महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा कि 21 अक्टूबर में लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कम्पनी को भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए जिन शुरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है | हमारे बल के लिए व हम सबके लिए यह गौरव की बात है कि इन बहादूर जवानों के बलिदान को देश के सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों व राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है | इसलिए प्रति वर्ष में अपने प्रांणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में मौन रखा जाता है | आगे उन्होने कहा कि हमें उन वीर सपूतों की कुर्बानियों को सजोये रखना है जिसके लिए हमें तन-मन से देश की रक्षा करना है और बाहरी शत्रुओं का जो इस देश को तोड़ने की फिराक में है, उनका डटकर मुकाबला करना है | मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हमारे जवान सीमाओं की रक्षा हमारे बल के आदर्श वाक्य सेवा सुरक्षा एवं बन्धुत्व की भावना को बनाये रखते हुए ऐसे ही करते रहेंगे | इस मौके पर अरविन्द्र कुमार चौधरी डिप्टी कमांडेंट,निरीक्षक/सामान्य मुकेश,खटुम्बरिया,निरीक्षक सामान्य आशिष कुमार, सहायक उप निरीक्षक लिपिक निर्भर सिंह राना,सहायक उप निरीक्षक लिपिक प्रवेन्द्र सिंह,मुख्य आरक्षी शंकर पाकड्डकर,मुख्य आरक्षी प्रमोद,मुख्य आरक्षी करण, आरक्षी/सामान्य सानापाला श्रीधर आरक्षी/सामान्य एस विजय कुमार, एवं सभी अधिकारी व समस्त जवानों उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें