हरनाटांड़:- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के अंदर तीन शिकारी पकड़ गये।
हरनाटांड़ संवाददाता संतोष कुमार
बगहा/हरनाटांड़:- हरनाटांड़ वन क्षेत्रों में शिकारियों द्वारा पानी मे करंट पैदा कर मछली मार जा रहा था। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना कर वन कर्मियों को थोड़ी आहत महसूस हुई।उन्होंने सर्च अभियान चलाया जिसमें तीन शिकारियों को पकड़ा गया।वही हरनाटांड़ के वन के क्षेत्र पदाधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कल संध्या पहर दोनों के कोशील के कक्ष k 4 में वन विभाग द्वारा गश्ती क्रम में कुछ हरकत सुनायी दी।जिसमें जंगल के अंदर मछली पकड़ने वाले शिकारी दिखायी दिए। जो गाड़ी को देखते ही झाड़ियों में छिपने लगे। लेकिन वन कर्मियों की तत्परता के चलते तीन अपराधी उक्त समय पकड़े गए।जिसमें चार भागने में सफल हो गए।और तीन मछली पकड़ने वाले शिकारीओं के साथ बैटरी और इन्वर्टर भी पकडे। जबकि अपराधियों ने बैटरी इनवर्टर से पानी में करंट पैदा कर मछली पकड़ रहे थे।तीनों शिकारी गोबरहिया थाना के नौरंगरिया गांव निवासी चंद्र किशोर कुमार, मुन्ना कुमार, शैलेश कुमार पकड़े गये जिसके ऊपर जंगल मे अवैध रूप से घुसने तथा शिकार करने के जुर्म में जेल भेजा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें