बगहा:- रेल ट्रैक टूटा देख व्यक्ति ने लाल गमछा लहराकर ट्रेन रुकवाई।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(16अक्टूबर2018):- नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर अवसानी हाल्ट पर रेलवे ट्रैक में दरार आ गई। व्यक्ति की सतर्कता से बड़ी रेल दुर्घटना होने से आज टल गई ।बगहा रेलवे स्टेशन और अवसानी हाॅल्ट के बीच रेलवे ट्रैक टूटी हुई थी । स्थानीय एक व्यक्ति नेशार अहमद ने यह देखा तो ट्रैक लाइन के बीच मे खड़ा होकर वह 55073 डाउन सवारी गाड़ी को रोकने के लिए अपना लाल गमछा लहराने लगा।नेशार अहमद ने अपनी जान जोखिम में डालकर हजारों यात्रियों की जान बचायी। मंगलवार की सुबह 6:55 बजे नेशार ने रेलवे ट्रैक के बीच खड़े होकर लाल गमछे को लहराया। लाल गमछे को देखकर रेलवे डाईवर ने ट्रेन रोक दी और ट्रेन से उतरकर उस व्यक्ति के नजदीक आकर वहां पर रेल ट्रैक का जायजा लिया तो रेलवे ट्रैक टूटी पायी।बगहा स्टेशन को सूचित कर अलग -अलग रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन को ठप्प कराया गया। घण्टों परिश्रम कर रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया तब रेलवे परिचालन शुरू किया गया। सभी यात्रियों ने नेशार अहमद को धन्यवाद दिया और रेलवे डाईवर ने उनके जज्बे को सलाम किया।गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी हाॅल्ट के नजदीक ट्रैक्टर टूटा था तब एक स्कूली बच्चे ने अपनी शर्ट खोलकर ट्रेन को झंडी दिखाकर ट्रेन को दुर्घटना से बचाया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें