समाजसेवी संस्था (आसरा सोसाइटी )ग्रुप समाज सेवा को समर्पित।
रिपोर्ट- सुल्तान आब्दीझांसी की समाजसेवी संस्था (आसरा सोसाइटी )ग्रुप की छोटी सी कोशिश आज दिनांक 21 /9 /18 को 9 साल का बच्चा एक बड़ी बीमारी से पीड़ित है इस बच्चे को कैंसर है जि सका इलाज इसके माता पिता करा रहे थे पर अब पिता के पास काम नही रह बेटे के इलाज की बजह से वो काम2पर नही जा पा रहा था इसलिये उसको काम से निकाल दिया गया सिद्धार्थ की दो कि छोटी छोटी बहने भी है जिनकी स्कूल की फीस जमा ना होने की वजह से उनको भी स्कूल से निकल दिया गया अब माता पिता बेचारे एक बच्चे का इलाज कराया या अपनी बेटियो को पढ़ाय फिर उन्होंने आसरा ग्रुप से मदद मांगी जो कि हमने की दस हजार रुपये दिये और भी खाने कपड़े की सहायता की ओर आगे भी मदद करने का अस्वासन दिया इसमें हमारे साथ ओर भी लोग आगे आय महामाया ज्वेलर्स आलोक गर्ग, जिन्होंने बच्चे की पूरी दवाईओ व घर के खर्च का जिम्मा उठाया और सिद्धार्थ के पिता को अपने यह नोकरी भी दी सूर्य वर्मा जिन्होंने बच्चो की आजीवन पढ़ाई का जिम्मा उठाया आलोक गर्ग, आसिफ भाई, नवीन हिरवानी, धर्मेन्द्र, नम्रता गर्ग, अध्यक्ष पूजा शर्मा बंटी शर्मा ,विवेक कुमार,श्वेता गर्ग, पूजा सेंगर, पूजा राय, वंदना रायकवार, रीनू ,गुरप्रीत झांसी मीडिया का भी सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें