नरकटियागंज:- स्वच्छ्ता में देवत्व का निवास होता है -जिला समन्वयक
नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज:- नरकटियागंज प्रखण्ड के केहुनियाँ रोआरी पंचायत के सत्याग्रह केंद्र पर रात्री चौपाल का आयोजन हुआ।DRP रवि प्रकाश रंजन ने ग्रामीणों को बताया कि खुले में शौच करने से अनेक बीमारियों को आमंत्रित करतें हैं।प्रखण्ड समन्वयक विनय कुमार राय ने लोगों को जल्द से जल्द शौचालय बनाने का आह्वान किया ।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निभा कुमारी ने महिलाओं को अपनी इज्जत बचाने के लिए शौचालय निर्माण करने को कहा ।जिला समन्वयक अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि ये चम्पारण गांधी का कर्म भूमि है जहां से गाँधी ने सत्याग्रह का आरंभ किया जिसका अनुपालन पूरा देश किया ।परन्तु गाँधी ने कहा कि स्वतंत्रता से अधिक स्वच्छ्ता होता है।अर्थात स्वच्छ्ता में देवत्व का वास होता है ।माननीय मुखिया रेणु देवी और मुखिया प्रतिनिधि नील मणि तिवारी ने घोषणा किया कि केहुनियाँ पंचायत 31 अक्टूबर के पूर्व खुले में शौच से मुक्त होगा ।इस अवसर पर नन्हे तिवारी,वार्ड सदस्य प्रभात मिश्र, पंचायत सचिव बाबूराम यादव, नोडल पदाधिकारी संजय मिश्र किसान सलाह कार रंजीत कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।मंच संचालन मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कियाl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें