मथुरा दो वक्त की रोटी कमाने के लिए खतरे में रहने को मजबूर
थाना राया
मथुरा के कस्वा राया में दो वक्त की रोटी कमाने के लिए खतरे में रहने को मजबूर प्रशासन का नहीं जिस ओर ध्यान रेलवे लाइन के सहारे हर वक्त ख़तरा रहता है । और वही लोग अपने ठेले लगाकर व्यापार करते हैं।इस ओर रेलवे प्रशासन का कोई ध्यान नही है।
पंजाब में भले ही रेल का बड़ा हादसा हो गया हो । लेकिन यह तो रेलवे पुलिस बेफिक्र है।यह दृश्य देख हर कोई यही सोचेगा कि कही ट्रेन की चपेट में कोई आ न जाये। यहाँ तो रेलवे लाइन पर ही बाजार लगता है।जब ट्रेनें आती हैं तो यह ठेले वाले अपना समान समेट लेते हैं।लेकिन रेलवे पुलिस किसी तरह के इंतजाम इस ओर नही कर रही कि ऐसे लोगो को रेलवे लाइन किनारे से हटाया जाए । ताकि कोई हादसा न हो । क्योंकि थोड़ी सी भूल किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें