शारदीय नवरात्र के महानवमी के शुभ अवसर पर सीताराम आश्रम में 208 कुँवारी कन्याओं की महाआरती के साथ भोज कराया गया।
बगहा:- शारदीय नवरात्र के महानवमी के शुभ अवसर पर सीताराम आश्रम में 208 कुँवारी कन्याओं की महाआरती के साथ भोज कराया गया।
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार
बगहा:- बगहा नगर स्थित सीताराम आश्रम में शारदीय नवरात्र के महानवमी के शुभ अवसर पर 208 कुवारी कन्यायों को महाआरती करने के साथ ही कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। सीताराम आश्रम के आचार्य श्री श्री 108 राजू दास जी महाराज के द्वारा कुँवारी कन्याओं का पूजन किया गया।आदर सत्कार कर कन्याओं को भोज कराया गया।वही आश्रम के आचार्य श्री श्री 108 राजू दास जी महाराज ने बताया कि नवरात्र पर्व के आठवें और नौवें दिन कन्या पूजन और उन्हें घर बुलाकर भोजन कराने का विधान होता है। दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन आखरी नवरात्रों में इन कन्याओ को नौ देवी स्वरुप मानकर इनका स्वागत व पूजन किया जाता है | माना जाता है की इन कन्याओ को देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज से माँ दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं। और अपने भक्तो को सुख समृधि का वरदान दे जाती है |नवरात्रि त्यौहार के दौरान कन्या पूजन का बडा महत्व होता हैं। नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रतिविंब के रूप में पूजने के बाद ही भक्त का नवरात्र व्रत पूरा होता है. अपने सामर्थ्य के अनुसार उन्हें भोग लगाकर दक्षिणा देने मात्र से ही माँ दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों को उनका मनचाहा वरदान देती हैं।इस आयोजन में सतेंद्र बाबा,हरेंद्र बाबा,भगत बाबाजी,शुखदेव बाबाजी,धर्मदेव बाबाजी सहित नगर के मनीष श्रीवास्तव, शिवम गुप्ता,आयुष गौतम सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें