सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेरे मुल्क की पहचान थे अव्दुल कलाम जी।

मेरे मुल्क की पहचान थे अव्दुल कलाम जी।

सच के निगहवान थे अव्दूल कलाम जी..
कविताऐ सुनकर देर रात्रि तक ठहाके लगाते रहे श्रोता..भारत रत्न, मिसाइल मैन डा.अव्दुल की 88 वी जयंती पर
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन / मुशायरा हुआ
राजगढ़/ पूर्व राष्ट्रपति डा.एपी जे अव्दुल कलाम की जयंती पर राजगढ़ के पी एन वी ग्राउंड पर झांसी मीडिया क्लव एंव राजगढ़ विजौली व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री संतोष सिंह यादव ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा.मुहम्मद आफताव आलम कल्याण अधिकारी भेल एंव विशिष्ट अतिथी झांसी मीडिया क्लव के अध्यक्ष मुकेश वर्मा थानाध्यक्ष प्रेमनगर प्रभारी टी.वी.सिंह विजौली चौकी प्रभारी अरविंद कटियार एंव कुलदीप नायक रहे।
मुख्य अतिथी डा.मु.आफताव आलम ने कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए डा.कलाम को विश्व का महान वैज्ञानिक एंव चिंतक महान राजनेता वताते हुए जीवन की सादगी की विस्तृत उपलव्धिया गिनाई
देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन का आगाज भोपाल से आई अपूर्वा चतुर्वेदी की वाणी वंदना से हुआ ग्वालियर से आए अमित चितवन,भोपाल से दीपक दनादन,चांद आखिर ,विवेक वरसैंया,रविन्द्र नायक रवि,राकेश वीर कमल,वैभव दुवे कानपुर वरि.शाइर जव्वार शारिव और सुधीर चक्र गुप्ता के द्दारा सुनाऐ गये हास्य व्यंग की कविताओ ने श्रोताओ को देर रात श्रोताओ को ताली वजाने पर मजवूर कर दिया कवि सम्मेलन के पहले सभी अतिथीयो का आयोजन कमेटी के पदाधिकारी  राम केवल यादव डा.आदर्श शर्मा ,अवधेश यादव,संजय सिंह यादव,आदर्श गुप्ता विजोली,मलखान सिंह सतेन्द्र खटीक ने वैज अलंकरण एंव शाँल उड़ाकर कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन शेख आजाद "अंजान" ने एंव आभार ज्ञानदास रामायणी ने व्यक्त किया इस मोके पर आरिफ खान,मनोज वर्मा,रामस्वरुप साहू,भवानी सिंह,अरुण यादव,जीतेंद्र त्रिपाठी, डा.मकीन सिद्दीकी,सगीर अहमद,हरवंश लाल जी, दीपक यादव ,अमित यादव,समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सुल्तान आब्दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश

भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भितहा:- भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(08 अगस्त2018):- बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि दो अलग अलग वारंटी योगेंद्र कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा ग्राम छोटकी रूपहि एवं स्थायी वारंटी कौशल्या देवी पिता सीताराम ग्राम खापटोला दोनो थाना भितहा को न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है ।