मेरे मुल्क की पहचान थे अव्दुल कलाम जी।
सच के निगहवान थे अव्दूल कलाम जी..कविताऐ सुनकर देर रात्रि तक ठहाके लगाते रहे श्रोता..भारत रत्न, मिसाइल मैन डा.अव्दुल की 88 वी जयंती पर
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन / मुशायरा हुआ
राजगढ़/ पूर्व राष्ट्रपति डा.एपी जे अव्दुल कलाम की जयंती पर राजगढ़ के पी एन वी ग्राउंड पर झांसी मीडिया क्लव एंव राजगढ़ विजौली व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री संतोष सिंह यादव ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा.मुहम्मद आफताव आलम कल्याण अधिकारी भेल एंव विशिष्ट अतिथी झांसी मीडिया क्लव के अध्यक्ष मुकेश वर्मा थानाध्यक्ष प्रेमनगर प्रभारी टी.वी.सिंह विजौली चौकी प्रभारी अरविंद कटियार एंव कुलदीप नायक रहे।
मुख्य अतिथी डा.मु.आफताव आलम ने कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए डा.कलाम को विश्व का महान वैज्ञानिक एंव चिंतक महान राजनेता वताते हुए जीवन की सादगी की विस्तृत उपलव्धिया गिनाई
देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन का आगाज भोपाल से आई अपूर्वा चतुर्वेदी की वाणी वंदना से हुआ ग्वालियर से आए अमित चितवन,भोपाल से दीपक दनादन,चांद आखिर ,विवेक वरसैंया,रविन्द्र नायक रवि,राकेश वीर कमल,वैभव दुवे कानपुर वरि.शाइर जव्वार शारिव और सुधीर चक्र गुप्ता के द्दारा सुनाऐ गये हास्य व्यंग की कविताओ ने श्रोताओ को देर रात श्रोताओ को ताली वजाने पर मजवूर कर दिया कवि सम्मेलन के पहले सभी अतिथीयो का आयोजन कमेटी के पदाधिकारी राम केवल यादव डा.आदर्श शर्मा ,अवधेश यादव,संजय सिंह यादव,आदर्श गुप्ता विजोली,मलखान सिंह सतेन्द्र खटीक ने वैज अलंकरण एंव शाँल उड़ाकर कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन शेख आजाद "अंजान" ने एंव आभार ज्ञानदास रामायणी ने व्यक्त किया इस मोके पर आरिफ खान,मनोज वर्मा,रामस्वरुप साहू,भवानी सिंह,अरुण यादव,जीतेंद्र त्रिपाठी, डा.मकीन सिद्दीकी,सगीर अहमद,हरवंश लाल जी, दीपक यादव ,अमित यादव,समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुल्तान आब्दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें