सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बगहा नगर के कई जगहों से धूमधाम के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी ,कलश स्थापना के साथ शुभारंभ हुआ नवरात्रि।

बगहा;- बगहा नगर के कई जगहों से धूमधाम के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी ,कलश स्थापना के साथ शुभारंभ हुआ नवरात्रि। 


बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार


बगहा(10/10/2018):- बगहा नगर क्षेत्र में कलश स्थापना के साथ ही आज से शारदीय नवरात्रा की शुरुआत हो गयी है। देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आने वाले नौ दिनों तक की जाएगी।इस मौके पर बगहा एक व दो के कई स्थानों पर कलश शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी।बगहा शहर के कई जगहों के दुर्गापूजा पंडालों से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आबगहा दो के चीनी मिल,रेलवे स्टेशन रोड,स्टेट बैक चौराहा बाजार,बस स्टैंड,पटखौली थाना,मलकौली पटखौली, सहित बगहा एक के आनंदनगर,बगहा बाजार,रत्नमाला, आदि तमाम जगहों से धूमधाम के साथ कलश शोभा यात्रा के साथ शारदीय नवरात्रा की पहले दिन की पूजा की शुरुआत हो गयी।बगहा एक और दो के पूजा पंडालो से 108 कन्याओं 201कन्याओं,251 कन्याओं,कन्याओं,501 कन्याओं ने  कई जगहों के दुर्गापूजा पंडालों से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।।कलश यात्रा के दौरान हर जगहों पर जय माता दी कि जय घोष करते हुए अधिकांश गंडक नदी पर जल भरने के लिए पहुचीं। जल भरने के उपरांत फिर  जय घोष करते हुए पूजा स्थल पर पहुचीं। कलश यात्रा में हजारों हजार की संख्या  में जगह जगह भक्तजन दिखाई दिये।इस दौरान साथ मे पूजा समिति के तमाम सदस्य विधि व्यवस्था में लगे रहे।वही बगहा एक और दो के नवरात्रि की कलश यात्रा अधिकांश गंडक नदी से जल भरकर देवी दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री का पूजन व कलश स्थापन के अनुष्ठान को पूरा किया।नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का आखिरी दिन 19 अक्टूबर होगा।इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है जिसकी शुरुआत आज पहले दिन कलश स्‍थापना के साथ हुआ है।भगवती दुर्गा का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी का है,नवरात्र के दूसरे दिन इनकी पूजा की जाएगा।वहीं तीसरे और चौथे दिन क्रमश: चन्द्रघण्टा और कूष्माण्डा की पूजा की जाती है।पांचवे दिन स्कन्दमाता और छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होगी. सप्तमी और अष्टमी को क्रमश: कालरात्रि और महागौरी की पूजा की जाएगी।नौवीं के दिन सिद्धिदात्री देवी के पूजा के साथ ही नवरात्रि का समापन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश

भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भितहा:- भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(08 अगस्त2018):- बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि दो अलग अलग वारंटी योगेंद्र कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा ग्राम छोटकी रूपहि एवं स्थायी वारंटी कौशल्या देवी पिता सीताराम ग्राम खापटोला दोनो थाना भितहा को न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है ।