बगहा नगर के कई जगहों से धूमधाम के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी ,कलश स्थापना के साथ शुभारंभ हुआ नवरात्रि।
बगहा;- बगहा नगर के कई जगहों से धूमधाम के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी ,कलश स्थापना के साथ शुभारंभ हुआ नवरात्रि।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(10/10/2018):- बगहा नगर क्षेत्र में कलश स्थापना के साथ ही आज से शारदीय नवरात्रा की शुरुआत हो गयी है। देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आने वाले नौ दिनों तक की जाएगी।इस मौके पर बगहा एक व दो के कई स्थानों पर कलश शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी।बगहा शहर के कई जगहों के दुर्गापूजा पंडालों से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आबगहा दो के चीनी मिल,रेलवे स्टेशन रोड,स्टेट बैक चौराहा बाजार,बस स्टैंड,पटखौली थाना,मलकौली पटखौली, सहित बगहा एक के आनंदनगर,बगहा बाजार,रत्नमाला, आदि तमाम जगहों से धूमधाम के साथ कलश शोभा यात्रा के साथ शारदीय नवरात्रा की पहले दिन की पूजा की शुरुआत हो गयी।बगहा एक और दो के पूजा पंडालो से 108 कन्याओं 201कन्याओं,251 कन्याओं,कन्याओं,501 कन्याओं ने कई जगहों के दुर्गापूजा पंडालों से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।।कलश यात्रा के दौरान हर जगहों पर जय माता दी कि जय घोष करते हुए अधिकांश गंडक नदी पर जल भरने के लिए पहुचीं। जल भरने के उपरांत फिर जय घोष करते हुए पूजा स्थल पर पहुचीं। कलश यात्रा में हजारों हजार की संख्या में जगह जगह भक्तजन दिखाई दिये।इस दौरान साथ मे पूजा समिति के तमाम सदस्य विधि व्यवस्था में लगे रहे।वही बगहा एक और दो के नवरात्रि की कलश यात्रा अधिकांश गंडक नदी से जल भरकर देवी दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री का पूजन व कलश स्थापन के अनुष्ठान को पूरा किया।नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का आखिरी दिन 19 अक्टूबर होगा।इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है जिसकी शुरुआत आज पहले दिन कलश स्थापना के साथ हुआ है।भगवती दुर्गा का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी का है,नवरात्र के दूसरे दिन इनकी पूजा की जाएगा।वहीं तीसरे और चौथे दिन क्रमश: चन्द्रघण्टा और कूष्माण्डा की पूजा की जाती है।पांचवे दिन स्कन्दमाता और छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होगी. सप्तमी और अष्टमी को क्रमश: कालरात्रि और महागौरी की पूजा की जाएगी।नौवीं के दिन सिद्धिदात्री देवी के पूजा के साथ ही नवरात्रि का समापन होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें