*सहार में हो रहा 70 फुट रावण के पुतले का निर्माण*
रिपोर्ट- जितेंद्र पांचाल
सहार के ऐतिहासिक रामलीला मेले को लेकर रामलीला संस्थान के द्वारा नवीन सब्जी उत्पादन मंडी में रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतले बनवाए जा रहे हैं. पुतलों को बनाने के लिए मथुरा के प्रसिद्ध कलाकार मोहम्मद जावेद अली अपने परिवार के साथ और कई कर्मचारियों को लेकर देश के अलग-अलग जगह रावण कुम्भकर्ण ओर मेघनाद के पुतलों को बनाने का काम करता है.
उसी के उपरांत सहार में भी जावेद के द्वारा बड़ी मेहनत और लगन से भव्य पुतलों को बनाने का कार्य किया जा रहा है.
जावेद के साथ बच्चे और पत्नी सहित 22 कारीगर पुतले बनाने के कार्य कर रहे हैं. खासतौर पर रावण का पुतला बड़ा ही आकर्षक बनाया जा रहा है.
रावण का पुतला 70 फीट ऊंचा होगा,
जो दर्शनार्थियों के आकर्षण का केंद्र रहेगा.
जावेद के द्वारा पिछले कई सालों से सहार में पुतलों को बनाया जाता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें