बगहा:- बगहा नगर क्षेत्र में नैतिक जागरण मंच द्वारा घर घर लगाये जा रहे है चंपा के पौधे।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:-चंपा के फूल के कारण जिस क्षेत्र का नाम चंपारण पड़ा।आजादी की अहिंसक क्रांति का श्री गणेश करने वाला और बाल्मीकि की तपोभूमि वाला यह चंपारण क्षेत्र शीघ्र ही अपने नाम को सार्थक करेगा। चंपारण को चंपा के रंग के साथ-साथ उसके खूबसूरत खुशबू से सजाने व महकाने का पुरजोर प्रयास नैतिक जनमंच वेलफेयर ट्रस्ट कर रहा है। चंपारण को चंपारण्य बनाने के लिए नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट बगहा ने गांव से लेकर शहर तक लगभग हर दरवाजे पर चंपा का फूल लगाने का बीड़ा उठाया है। इसी संदर्भ में विगत महीनों में बड़े पैमाने पर चंपा के फूल बांटे गए । अब उन चंपा के फूलों का निरीक्षण कर उनकी हालत जानने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जहां पौधे अपनी नई कोपलों के साथ प्रकृति में फल-फूल रहे हैं, उनकी रख रखाव का जायजा लिया जा रहा है तथा जहां पौधे सूख गए हैं या फिर पौधे नहीं लगाए गए थे ।वहां नए चंपा फूल को लगा कर उनके के संरक्षण के उपाय पर जोर दिया जा रहा है। पौधों के सुंदर रख रखाव को देख कर नैतिक जागरण मंच का जी गदगद हो गया ।उनके संरक्षकों को धन्यवाद मंच ने दिया ।
आप भी चंपारण को चंपा बनाने की मुहीम में अपना सहयोग दें, तथा चंपा का फूल जरूर अपने दरवाजे पर लगाएं ।जिन लोगों के
दरवाजों पर अभी तक घूमकर चंपा के फूलों का अवलोकन किया गया है ।उनकी सूची इस प्रकार है। आनंद कुमार सिंह सनराइज पब्लिक स्कूल अवसानी शाखा,रवीश कुमार मिश्र मंगलपुर,पारसनाथ जायसवाल मंगलपुर,नंदलाल प्रसाद मलकौली,रामचंद्र पाठक मलकौली,मधुसूदन यादव मलकौली,बिहारी यादव मलकौली,त्रियुगी नारायण शुक्ला मलकौली,असर्फी साह मलकौली,नंदेश पांडे वार्ड आयुक्त पठखौली,बालकृष्ण पाठक मलकौलीआदि।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें