राया कस्बे में एसडीएम मांट ने गुरूवार के दिन क्लास लगायी, जिसमें बच्चों को पढऩे के लिए टिप्स दिए। एसडीएम द्वारा जब अध्यापकों से सबाल पूछे तो वह भी बगले झांकने लगे। इस दौरान शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिए।
मथुरा
रिपोर्ट - जितेन्दर पांचाल
इस अवसर पर कालेज प्रबन्धक सुभाष बाबू अग्रवाल, प्रधानाचार्य प्राणेश गुप्ता, स्वामी चरन शर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस के बाद प्राथमिक विद्यालय राया पहुंचे यहां पर बच्चों की पढ़ायी देख प्रसन्नता जाहिर की। वहीं अध्यापिका प्रियंका वर्मा के कार्य की सरहना की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी देख सफाई के निर्देश दिए। स्कूल में बच्चों से पहाड़ा पूछा और कापी चेक कर सवाल जबाव किए।
रिपोर्ट - जितेन्दर पांचाल
राया कस्बे में एसडीएम मांट ने गुरूवार के दिन क्लास लगायी, जिसमें बच्चों को पढऩे के लिए टिप्स दिए। एसडीएम द्वारा जब अध्यापकों से सबाल पूछे तो वह भी बगले झांकने लगे। इस दौरान शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिए।
गुरूवार के दिन एसडीएम मांट राजेन्द्र पैंसिया ने मनकामेश्वरी इंटर कालेज में छात्रों की क्लास ली। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों से भी सवाल जबाव किए। चेकिंग के दौरान छात्रों की कापी ठीक प्रकार से चेक नहीं की गयी थी। एक अध्यापिका से पूछा की समाज के कितने प्रकार होते है तो वह भी सही जबाव नहीं दे पायी। क्लास में गन्दगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं स्कूल में पंखे की व्यवस्था के लिए भी कालेज प्रशासन से कहा गया। उन्होंने कालेज परिसर में अध्यापकों के पहनावे के लिए भी दिशा निर्देश दिए कि अध्यापक जींस टी शर्ट एक फूहड़ पहनावे के साथ नहीं आए और छात्र आज से मेरी गलती का कालम चालू करें, जिसमें अपनी गलती दर्ज करें जिससे अगली बार सुधार हो सके।इस अवसर पर कालेज प्रबन्धक सुभाष बाबू अग्रवाल, प्रधानाचार्य प्राणेश गुप्ता, स्वामी चरन शर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस के बाद प्राथमिक विद्यालय राया पहुंचे यहां पर बच्चों की पढ़ायी देख प्रसन्नता जाहिर की। वहीं अध्यापिका प्रियंका वर्मा के कार्य की सरहना की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी देख सफाई के निर्देश दिए। स्कूल में बच्चों से पहाड़ा पूछा और कापी चेक कर सवाल जबाव किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें