राष्ट्रीय आजाद मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी।
बेतिया:-राष्ट्रीय आजाद मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी।
रिपोर्ट मोहम्मद रिजवान
आज युवाओं को आवश्यकता है चंद्रशेखर आजाद के संकल्पों को पूरा करने के लिए एकजुट होकर आगे आएं: विशाल
बेतिया:- बेतिया शहर के कमलनाथ नगर में स्थित राष्ट्रीय आजाद मंच के कार्यालय में स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक चन्द्रशेखर आजाद की जयंती समारोह मनायी गई.मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओ ने चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे सपने को पूरा करने और सशक्त भारत निर्माण का संकल्प लिया।जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए मंच के प्रदेश प्रभारी विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है.ब्रिटिश हुकूमत को चन्द्रशेखर आजाद ने जिस साहसिक तरीके से चुनौती दी थी उससे अंग्रेजों में आतंक समाया था.चंद्रशेखर आजाद को पकड़ने के लिए अंग्रेज सरकार ने कई रणनीति बनाई थी.परंतु वो सीना तानकर मुंगफली बेचते हुए थाना पहुंच गये. चाहकर भी अंग्रेज सरकार उन्हें अपनी गोली का शिकार नहीं बना सकी.वे खुद अपनी गोली से शहीद हो गये. आज युवाओं को आवश्यकता है चंद्रशेखर आजाद के संकल्पों को पूरा करने के लिए एकजुट होकर आगे आएं.कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार दुबे के अलावा विभाग संगठन मंत्री मृत्युंजय गौतम,दीपक कुशवाहा,नितेश सिंह,प्रिन्स पाण्डेय,जिला प्रवक्ता आदित्य उत्कर्ष सहित अन्य ने संबोधित किया.धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष अनुराग चतुर्वेदी ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें