बगहा:-क्या आप भी वृक्ष लगायेंगे विश्व बचाओ की मुहिम से जुड़ना चाहेंगे :नैतिक जागरण मंच
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- यदि हां तो नैतिक जागरण मंच के प्रधान कार्यालय से संपर्क कीजिये। मंच इस जुलाई माह में वृक्ष लगाकर वैश्विक ताप से विश्व बचाने के संकल्प को एक चुनौती के रूप में लिया है। परंतु कुछ ऐसे भी जगह है जहां वृक्ष लगाना उनका संरक्षण एक चुनौती है ।इस चुनौती से लड़ने के लिए नैतिक जागरण मंच ने वृक्षों की सुरक्षा हेतु उन्हें जाली द्वारा संरक्षित करने का निर्णय लिया है। क्या आप एक जाली देकर वृक्षों का संरक्षण में अपना योगदान देकर पुण्य का भागी बन सकते हैं।ध्यान रहे कि जाली पर लगे प्लेट पर दान दाता का नाम अंकित होगा। आप अपना सहयोग नैतिक जागरण मंच के सदस्यों को दे सकते हैं या उन्हें बुलाकर या हमसे हमारे नम्बर (9934211464)पर संपर्क सकते हैं। जिन दानदाताओं ने जाली की राशि निर्धारित राशि ₹1000 कार्यालय मे जाकर जमा किया है ।उनके चित्र आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं।अन्य सहयोग कर्ताओं के नाम इस प्रकार है ......
1:-श्री अरुण कुमार सिंह , सचिव विकास भारती सह संरक्षक होम्यो कैंसर सेवा संस्थान कैलाश नगर। 2:-श्री मदन प्रसाद गुप्ता सचिव बी बी एन कॉलेज मंगलपुर बगहा
3:-श्री नंदलाल प्रसाद सनी मेडिकल स्टेशन चौक बना दो 4:-सन फ्लावर चिल्ड्रेन्सस अकेडमी मलकौली पोठखौली बगहा दो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें