बगहा नगर के बीबीएन कॉलेज औसानी के समीप रात्रि एक बजे लगभग 15 फुट लम्बा अजगर वन विभाग द्वारा जिंदा पकड़ा गया।
बगहा:-बगहा नगर के बीबीएन कॉलेज औसानी के समीप रात्रि एक बजे लगभग 15 फुट लम्बा अजगर वन विभाग द्वारा जिंदा पकड़ा गया।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(20जुलाई2018):-बगहा नगर के बीबीएन कॉलेज औसानी के समीप रात्रि एक बजे ग्रामीणों द्वारा लगभग 15 फुट लंबे अजगर देखे जाने पर गांव में भगदड़ मच गया।स्थानीय लोग घर से निकलकर सड़क पर उतर आए ग्रामीणों ने वन विभाग को फ़ोन के माध्यम से सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी सन्तोष कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुचकर लगभग 15 फुट लंबे अजगर को कब्जे में लेने पहुँचे लेकिन काफी मकसद करने के बाद करीबन ढेर घण्टे बाद अजगर पर काबू पाया गया और उस अजगर कोकब्जे में ले लिया तब जाकर ग्रामीणों के सांस में सांस आयी। स्थानीय लोगो की मदद तथा वन विभाग कर्मियों द्वारा जिंदा अजगर पकड़ा गया। मौके पर स्थानीय रवि गुप्ता,दुलारू विश्वकर्मा, दिवाकर विश्वकर्मा, मोईन अली सहित होमगार्ड के जवान एवं तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें