नैतिक जागरण मंच के तत्वधान में आयोजित पर्यावरण बचाओ संसार बचाओ के अगले चरण में कॉपरेटिव कोचिंग सेंटर के सभी बच्चों को पेड़ लगाने, पेड़ को संरक्षित करने,भविष्य में पेड़ की उपयोगिता के बारे में दी गयी जनाकारी।
बगहा:-नैतिक जागरण मंच के तत्वधान में आयोजित पर्यावरण बचाओ संसार बचाओ के अगले चरण में कॉपरेटिव कोचिंग सेंटर के सभी बच्चों को पेड़ लगाने, पेड़ को संरक्षित करने,भविष्य में पेड़ की उपयोगिता के बारे में दी गयी जनाकारी।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- नैतिक जागरण मंच के तत्वधान में आयोजित पर्यावरण बचाओ संसार बचाओ के अगले चरण में कॉपरेटिव कोचिंग सेंटर के सभी बच्चों को पेड़ लगाने, पेड़ को संरक्षित करने,भविष्य में पेड़ की उपयोगिता के बारे में बताया गया l कॉपरेटिव कोचिंग सेंटर के बच्चे काफी उत्साहित दिखे तथा उन्होंने सभी मंच के सदस्यों को एक-एक पेड़ भेंट की, बच्चों ने ₹2000 की राशि भी को पेड़ लगाने हेतु मंच के सदस्यों को सौंपी l इस कार्यक्रम में प्रीति, रूपाली , कोमल, स्नेहा, खुशी ,मुन्नी ,सोफिया अभिषेक, विद्यापति, मुकुलदूज विनय पाठक , अखिलेश , रोशन, अनूप , दुर्गेश, गुलशन ने पर्यावरण पर अपने-अपने विचार रखें मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव निप्पू कुमार पाठक, समन्वयक अरविंद कुमार सिंह कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद उप कोषाध्यक्ष पारसनाथ जायसवाल मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार पांडे, अभिजीत सिंह तथा अति सक्रिय सदस्य चुन्नू कुमार पाठक, टुनटुन प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें