बगहा:-बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में डीडीसी ने सभी आवास सहायकों के साथ बैठक कर कई दिया दिशा निर्देश।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में डीडीसी रविंद्र नाथ प्रताप सिंह द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के सभी आवास सहायकों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए गए।और आवास सहायकों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि 2017-18 के प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए साथ ही आवास योजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए पंचायतों में पहुंच वैसे सभी लाभुकों की सूची तैयार करें जो प्रधानमंत्री योजना के असली मायने में हकदार है।आवास सहायकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आवास योजनाओं में कहीं से भी कोई अनियमितता या लापरवाही की बात या होती है तो आवास सहायक पर करवाई होना तय है। डीडीसी श्री सिंह ने उस समय बगहा एक के आवास सहायक मनोज राम पर उस समय भड़क उठे हैं जब उन्होंने 2017-18 की लक्ष्य की जानकारी उससे मांगी जिसके जवाब आवास सहायक ने नहीं दे सका। जिसके चलते डीडीसी आवास सहायक पर कड़ी निंदा की। डीडीसी ने सभी आवास सहायकों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम का निर्वहन करने का भी निर्देश दिया।मौके पर एसडीएम घनश्याम मीणा बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, बगहा एक बीडीओ शशिभूषण सुमन सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं आवास सहायक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें