लचर कानून के कारणबलात्कार जैसी जघन्य घटना के मामलों में व्रद्धि हो रही
रिपोर्ट - अमित शुक्ला
उन्नाव-
देश मे निरन्तर बलात्कार जैसी जघन्य घटना के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसका मुख्य कारण है हमारी लचर कानून व्यवस्था । भारत में पिछले दो-तीन दशकों में अन्य अपराधों की तुलना में रेप की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और इनसे जुड़े दोषियों को सजा देने के मामले में हम सबसे पीछे रहते हैं। वहीं दुनिया के दूसरे देशों की बात करें तो कुछ देश ऐसे हैं जहां बलात्कार के दोषियों को 24 घंटों के अंदर-अंदर सजा ए मौत दे दी जाती है । तो वही उत्तर कोरिया में सर में गोली मारने की सजा, यूएई के कानून के मुताबित यदि किसी ने सेक्स से जुड़ा अपराध किया है तो उसे सात दिनों के अंदर ही फांसी दे दी जाती है, इराक में रेप के गुनाहार को तब तक पत्थर मारे जाते हैं, जब तक की वो मर ना जाए, पोलैंड में बलात्कार के आरोपी को सुअरों से कटवाया जाता है हालांकि अब एक नया कानून आ चुका है जिसमें आरोपी को नपुंसक बना दिया जाता है। इंडोनेशिया में बलात्कार के आरोपियों को नपुंसक बनाने के साथ ही साथ उनमें महिलाओं के हॉर्मोन्स डाल दिए जाते हैं। चीन में मेडिकल जांच की पुष्टि के बाद सीधे मौत की सजा । वास्तव में यदि अब सरकार को बेटियों की चिंता है तो लोकसभा व राज्यसभा में ऐसा ही सख्त से सख्त कानून पारित हो जिससे कि बलात्कार का सोचने वाले कि भी रूह कांप उठे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें