नरकटियागंज:-सशक्त स्थाई समिति की बैठक में सफाई पर दिया गया विशेष जोर ।
मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट
नरकटियागंज:-नरकटियागंज नगर परिषद के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर सभापति राधेश्याम तिवारी ने कहा कि में बाढ़ पूर्व शहर के नालियों की सफाई अतिरिक्त मजदूर लगा कर किया जा रहा है.जिससे बारिश के पानी से नाली अवरुद्ध न हो और सड़क के किनारे कही भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो सके.सावन के महीना में नगर के सभी शिवालयों की सफाई किया गया है.ताकि भक्तगण मंदिर में आकर स्वच्छ वातावरण में पूजा अर्चना कर सके .साथ ही शहर के गंदगी वाले स्थान पर बिलीचिंग पाउडर गिरा कर पूरे शहर की सफाई एवं जल्द से जल्द शहर को ओडीएफ घोषित करने की कोशिश की जा रही है. वही उपसभापति बबलू सराफ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरे जोर-शोर से हो रही है. जिससे शहर को साफ रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है.उन्होंने बताया कि शहर में नगर परिषद द्वारा लगाए हुए सोलर लाइट एवं हाई मास्ट लाइट कहीं-कहीं खराब पड़े हुए हैं.जिससे रात्रि में लोगों की आवाजाही में परेशानी हो रही है.शहर में लगे हुए सोलर लाइट एवं हाईमास्ट लाइट की मरम्मती के लिए आज एक इलेक्ट्रिशियन मिस्त्री को बहाल किया जा रहा है.जो खराब बढ़े हुए बिजली यंत्र को सुधारने का काम करेंगे.मौके पर नगर सभापति राधेश्याम तिवारी,उपसभापति बबलू सर्राफ, सिटी मैनेजर एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें