जागी निगरानी समिति, चार स्कूल कराये बंद
कानपुर-
गैर मान्यता वाले स्कूलो पर शिकंजा कसने और उन्हे बंद कराने के लिये गठित की गई निगरानी समिति द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने को आपके अपने लोकप्रिय समाचार पत्र रफ्तार टाइम ने 16 जुलाई को प्रमुखता से छापा तो निगरानी समिति नींद से जाग गई।
निगरानी समिति के नोडल अधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ छापा डाल फर्जी तरीके से चल रहे चार स्कूल पकड़े और उनकी छुट्टी करा बच्चो को घर भेज मुख्य द्वार पर फर्जी स्कूल लिखवा दिया।
गुरूवार को गैर मान्यता वाले स्कूलो पर शिकंजा कसने और उन पर कार्रवाई का हंटर चलाने निकली निगरानी समिति ने नगर में चार फर्जी स्कूल पकड़ लिये और स्कूल में पढ़ने बाले बच्चो की छुट्टी करा उन्हे घर भेज दिया और मुख्य द्वार पर लिखवा दिया कि ये स्कूल फर्जी है। अभिभावक अपने बच्चो का प्रवेश इस स्कूल में न करवाये। निगरानी समिति ने नगर क्षेत्र में जिन चार गैर मान्यता वाले स्कूलो वीकन,केपी एकेडमी, वीवीएन और स्वामी विवेकानंद को पकड़ा उनके संचालको को चेतावनी दी कि अगर फिर से स्कूल खोला तो सीधा एफआई आर दर्ज होगी। निगरानी समितिके नाेडल अधिकारी तहसीलदार भूपाल सिंह एवीएसए अजीत कुमार सिंह, और जमरोही खुर्द जीआईसी के प्रधानाचार्य अमर सिंह ने नगर के और भी कई स्कूलो पर छापा डाला लेकिन अधिकारियों के पहुचने से पहले ही वे स्कूल बंद हो चुके थे जिसके चलते निगरानी समिति विना कार्रवाई किये ही वापस लौट आयी।
रिपोर्ट--हर्षित पटेल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें