*कानपुर पिता की चेक चुराने के साथ खाते से निकाले 3.80 लाख*
कानपुर:- चौबेपुर में एक बेटे ने अपने ही पिता का चेक चोरी कर लिया। आरोप है कि बैंक कैशियर की मिलीभगत से पिता के फर्जी साइन कर खाते से तीन लाख अस्सी हजार रुपए निकाल लिए। जानकारी पर पिता ने बेटे और बैंक कैशियर के खिलाफ चौबेपुर थाने में तहरीर दी। देवपालपुर गांव निवासी किसान अरुण बाजपेई का बचत खाता मंधना स्थित एसबीआई में है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह बैंक गए तो पता चला कि अकाउंट से चार महीने पहले तीन लाख अस्सी हजार रुपए निकले हैं। घर आकर अलमारी में रखी चेकबुक देखी तो चेक गायब था। अरुण ने आरोप बेटे शुभाशंकर उर्फ बोल पर लगाया। चौबेपुर थाने में दी तहरीर में बैंक कैशियर को भी आरोपी बनाया। कहा कि बेटे व कैशियर की मिलीभगत से फर्जी साइन कर पैसे निकाले गए। एसओ ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट--सोमेंद्र राज तिवारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें