तिरहुत प्रमंडल-स्तरीय शैक्षिक गुरुगोष्टि में पहुचे सांसद ,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए शिक्षकों को दिए कई सुझाव।
वाल्मीकिनगर:-तिरहुत प्रमंडल-स्तरीय शैक्षिक गुरुगोष्टि में पहुचे सांसद ,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए शिक्षकों को दिए कई सुझाव।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा/वाल्मीकिनगर:- शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान वाल्मीकीनगर में शनिवार को तिरहुत प्रमंडल-स्तरीय शैक्षिक गुरु गोष्ठी का आयेजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय सांसद सतीशचद्र दुबे ने किया । सांसद श्री दुबे नें अपने सम्बोधन में 21 वीं सदी में शिक्षा की चुनौतीयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया । उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि सभ्य समाज का निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है।वही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को लेकर कई अहम सुझाव दिए। शिक्षक संघ की समस्याओं कों संसद में रखने को भी कहा। मौके पर प्रमण्डल के सम्मानित शिक्षको सहित भारतीय जनता पार्टी के संजय पाण्डेय,अचिन्त्य कुमार,सीप्पु चौबे,अमरेश श्रीवास्तव,ऋतु जयसवाल,दीपू तिवारी , ओमनिधि वत्स,दीपक राही सोमेश पाण्डेय,नवीन तिवारी , अभिषेक जयसवाल सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे। ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें