बगहा:- बगहा नगर में बजरंगबली पूजा समिति मलकौली बगहा-2 की बैठक सम्पन्न हुई।
बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(31 जुलाई2018):- बगहा नगर के बजरंगबली पूजा समिति मलकौली बगहा-2, की बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष निप्पू कुमार पाठक के निवास स्थान पर हुआ। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि अगर सब कुछ ठीक रहा और बजरंगबली की कृपा रही राम भक्त हनुमान और संकट मोचन हनुमान के नाम से कलयुग के भक्त शिरोमणि हनुमान की दिव्य पूजा का आयोजन आप सभी के सहयोग से संभव हो पाएगा। यह कथन किसी और का नहीं, बल्कि बजरंगबली पूजा समिति के उत्साहित सदस्यों की है।इस बार की बजरंग बली पूजा दिव्य व यादगार के रूप में मनाया जाएगा।जिससे लोगों द्वारा सदैव याद किया जाएगा । बजरंग बली पूजा समिति के उपस्थित सदस्यों में खुशी का ठिकाना न था।सभी ने एकमत हो इस बात पर जोर दिया की 10 अगस्त 2018 से 16 अगस्त2018 तक महावीरी पूजा के अवसर पर जो तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाय और आमंत्रित करने की जिम्मेवारी उपाध्यक्ष सुमन कुमार पांडे और वार्ड आयुक्त अजय मोहन गुप्ता को दी गई। नगर वार्ड नंबर 2 को पूरी तरह सजाने और अन्य बजरंगबली पूजा समितियों से संपर्क करने की बात की गई। ताकि उत्सव बढ़िया से मनाया जा सके ।आप सभी को उक्त अवसर पर आमंत्रित करते हुए अपार खुशी हो रही है कि आप भी बजरंगबली पूजन समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लें अपना दर्शन दे कर हमें अनुगृहित करें । बैठक में वार्ड 2 के वार्ड आयुक्त अजय मोहन गुप्ता के अलावे उपाध्यक्ष सुमन कुमार पांडेय,महासचिव रवि कुमार यादव, उपसचिव मधुसूदन यादव,मीडिया प्रभारी राजू यादव और धीरज पाण्डेय, राजन पाठक,ललन यादव, प्रभु शर्मा,भूषण बारी,मकुन्दर बारी,सिकंदर यादव,हरेंद्र यादव,सोधन यादव,प्रमोद यादव,संदेश यादव,कैलाश शाह,राजन गुप्ता,विजय यादव आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें