नरकटियागंज:- किसान हित में एनडीए सरकार विफल:विधायक विनय वर्मा
नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज:- नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा ने बिहार विधान सभा के चल रहे मानसून सत्र में गन्ना किसानों के भुगतान के लिए आवाज़ उठाई नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस के अन्य विधायक भी उनके साथ नरकटियागंज चीनी मिल से भुगतान करने की लड़ाई में शामिल हुए।विनय वर्मा ने चीनी मिल्हो के साथ चल रही अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए कहा है की चीनी मिल अपने किसानो पर बहुत ज़ादा अत्याचार कर रही है। पर्याप्त राशि होने के बावजूद भी गन्ना किसानों का भुगतान सरकार नहीं करने का मन बना चुकी है।
विनय वर्मा ने यह भी बताया की बिहार के गन्ना मंत्री चम्पारण से ही आते है मगर अपने क्षेत्र के किसानों पर उनका कोई ध्यान नही है। कांग्रेस के अन्य विधायकों का यह भी कहना था कि एक तरफ सरकार कहती है की उनके पास किसानो के भुगतान के लिए पैसा नहीं है, वही दूसरी तरफ हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी पाकिस्तान से 30 लाख किलो चीनी खरीद कर हिंदुस्तान ले आते है। बात दे कि विनय वर्मा ने किसानों के हक में अपनी बात बिहार विधान सभा के पिछले सत्र में भी रखे थे लेकिन किसान का सरकार कहने वाली एनडीए विफल साबित होती दिख रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें