बगहा:-आवास दिलाने के नाम पर वसूली, सहायक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
बगहा पश्चिमी चंपारण संवाददाता दिवाकर कुमार
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लालच देकर छह लोगों ने 7-7 हजार रुपये वसूली करने वाले सहायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।...
बगहा:-प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लालच देकर छह लोगों ने 7-7 हजार रुपये वसूली करने वाले सहायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बीते एक हफ्ते में यह दूसरा ऐसा मामला है जिसमें आवास सहायक की गिरफ्तारी हुई है। जेल भेजे गए आवास सहायक का नाम मनोज कुमार पाल है। वह फिलहाल गौनाहा प्रखंड के लछनौता पंचायत में तैनात है। करीब 10 महीने पूर्व भितहां के भुईधरवा पंचायत से उसका तबादला हुआ था। भुईधरवा में अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान मनोज ने आवास दिलाने के एवज में भारी पैमाने पर वसूली की। एसडीएम के समक्ष एक डायरी प्रस्तुत की गई है जिसमें रुपये देने वालों का नाम दर्ज है। कुछ दिन पहले भुईधरवा के शेखपट्टी गांव निवासी इबादत हुसैन, मुनीर आलम, जहीर हसन, फैयाज आलम, शरीफ आलम और अलियास ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर यह शिकायत की थी कि आवास के एवज में उनसे 7-7 हजार रुपये की वसूली करीब एक साल पहले सहायक मनोज ने की थी। एसडीएम ने शनिवार की दोपहर आवास सहायक मनोज पाल को तलब किया। एसडीएम कार्यालय में उसपर लगे आरोपों का सत्यापन कराया गया। आरोप सत्य पाए जाने के बाद एसडीएम घनश्याम मीना के आदेश पर सहायक को हिरासत में ले लिया गया। श्री मीना ने कहा कि भितहां बीडीओ के बयान पर सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करा उसे जेल भेज दिया गया है। उसकी बर्खास्तगी की अनुशंसा के साथ जिलाधिकारी को पत्राचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले बगहा एक प्रखंड के महीपुर भथौड़ा के आवास सहायक को भी एसडीएम कार्यालय से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें