सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दो अपहरण बच्चों को पुलिस ने किया बरामद

बगहा:- दो अपहरण बच्चों को पुलिस ने किया बरामद 



बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार


बगहा:- गोरखपुर मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खण्ड़ पर अपह्रत बच्चों से पानी का बोतल अन्य सामान बेचकर धंधा कराने का मामला बगहा एस पी ने उजागर किया है।पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बगहा नगर थाना में आज प्रेस कांफ्रेंस करके बताया है कि प०चम्पारण बेतिया के शिकारपुर थाना का सुरेन्द्र सहनी पिता लक्ष्मण सहनी के पास से दो छोटे-छोटे बच्चों को बगहा पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद किया है।दो बच्चों में एक ग्यारह वर्षीय लड़का है ,जिसका नाम सोहित यादव पिता मुन्ना यादव घर बगहा बनकटवा है।इसके पिता ने गत 31मई को बगहा नगर थाना में अपने बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज कराया था।दुसरे बच्चे का नाम मणिश शाह पिता मदन साह घर बरदाहा, थाना बगहा है।दोनों उक्त बच्चों को रामनगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया है।अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पहले भी जेल भेज चुकी है।एस पी ने आगे बताया कि बच्चों को अपहरण कर्ता ने इतना भयभीत कर दिया था, कि बच्चे दहशत से अपने पिता के नाम के जगह पर अपहरण कर्ता का नाम बतला रहे थे।बच्चों को जब पुलिस ने विश्वास में लिया,तब असली पिता का नाम बतलाना शुरू किया।एस पी ने कहा की बच्चों को जे जे कोर्ट बेतिया को सौंपा जायेगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश

भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भितहा:- भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(08 अगस्त2018):- बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि दो अलग अलग वारंटी योगेंद्र कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा ग्राम छोटकी रूपहि एवं स्थायी वारंटी कौशल्या देवी पिता सीताराम ग्राम खापटोला दोनो थाना भितहा को न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है ।