नरकटियागंज:-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ती जल्द करें सरकार
मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट
नरकटियागंज - बिहार टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक सोनू कुमार सोनी ने शिक्षक बहाली मोर्चा की ओर से शिक्षामंत्री के शिक्षक नियुक्ती हेतु सकारात्मक बयान के लिये धन्यवाद यापन किया। उन्होने बिहार के मुख्यमंत्री से भी 15 अगस्त को झंडातोलन समारोह के उपरांत अपने अभिभाषण के दौरान शिक्षक बहाली की घोषणा करने का आग्रह किया। बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के रिपोर्ट के आधार पर 02 से अधिक शिक्षको के पद खाली है। जिसका प्रतिकूल असर शिक्षा व्यवस्था पर पडता दिख रहा है। ऐसे में बिहार सरकार को चाहिये कि नई नियुक्ती के लिये कानूनी अड़चन से दूर होकर नई नियमावली बनाकर शिक्षकों की बहाली करें। इससे राज्य के हजारों टीईटी उत्तीर्ण प्रतिभावान शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। बिहार सरकार शुरू से ही गुणवता पूर्ण शिक्षा के लिये निरंतर प्रयासरत रही है, जो शिक्षकों के भारी कमी के बीच पूरा हो पाना संभव नहीं है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की यदि सरकार अगस्त में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया आरंभ नहीं करती है तो शिक्षक बहाली मोर्चा सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे। राज्य के हजारो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी साल भर से पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होकर बेरोजगार बैठे है। उनलोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें