सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पीएनबी आरसेटी द्वारा आयोजित तारा अक्षर कार्यक्रम की नवसाक्षर महिलाओं का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

पीएनबी आरसेटी द्वारा आयोजित तारा अक्षर कार्यक्रम की नवसाक्षर महिलाओं का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन



हरिद्वार-

दिनांक 27 जुलाई 2018 भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम बहबलपुर हंसोवाला एवं मसाही कला में पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित एवं डेवलपमेंट अल्टरनेटिव नई दिल्ली तथा विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी भगवानपुर के संयुक्त तत्वधान में तारा अक्षर कार्यक्रम के द्वारा नव साक्षर हुई महिलाओं का 17 जुलाई से 27 जुलाई 2018 तक 10 दिवसीय बैग एवं पेपर कवर लिफाफा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया I

इस मौके पर अतिथियों द्वारा 10 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण की समस्त 55 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी श्रीमती शिवरानी चौहान ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वरोजगार प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है I
 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से तारा अक्षर कार्यक्रम के द्वारा साक्षर हुई महिलाओं को सिलाई कढ़ाई ब्यूटी पार्लर तथा डेयरी फार्मिंग आदि का स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से दिया जाएगा I कार्यक्रम समन्वयक तारा अक्षर राजीव पांडेय ने उपस्थित सभी सम्मानित गण का स्वागत करते हुए कहा कि तारा अक्षर कार्यक्रम  के माध्यम से अब तक भारत में दो लाख से अधिक महिलाएं साक्षर हो चुकी हैं और उनको आरसेटी के माध्यम से स्वरोजगार प्रशिक्षण कराने का प्रयास किया जा रहा हैI ब्लॉक समन्वयक राव असकर अली ने सभी का स्वागत करते हुए तारा अक्षर की नवसाक्षर महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने हेतु ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का आभार व्यक्त किया I इस मौके पर आरसेटी की ओर से मर्यादा पाल, अशोक कुमार, तारा अक्षर कार्यक्रम से राव आशकार अली, राजीव पांडेय, पारस सैनी, सरिता, शर्मिला, विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के संस्थापक राजबहादुर सैनी ग्राम प्रधान कमलेश देवी एवं नवसाक्षर महिलाएं मौजूद रहीI

रिपोर्ट:हर्षित पटेल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश

बगहा:- 65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश 65 वीं वाहिनी ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा बगहा:- सशस्त्र सीमा बल  सीमान्त प्रशिक्षण केंद्र बगहा के 65वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार के दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया।दिनांक 01.12.2018 से 15.12.2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इसअवसर पर 65वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट उपेंद्र प्रकाश रावत ने संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रपति महात्मा गांधी का मानना था  कि स्वच्छता ईश्वर के समान हैं।जहां स्वच्छता होती हैं वहां ईश्वर का वास होता हैं।इसलिए हमें अपने घर के अलावा आसपास के सार्वजनिक स्थानों की भी साफ सफाई रखनी चाहिए।इससे समाज में एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता हैं। दिनांक03.12.2018 से दिनांक 06.12.2018 तक 65वीं वाहिनी के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी समवाय के जिम्मेदारी गांव के इलाकों में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेरवा दोन, प्राथमिक मध्य विद्यालय रुपवाल...

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश ...

अटल बिहारी बाजपेयी का निधन, 93 साल की उम्र में एम्स में ली अंतिम सांसें।

अटल बिहारी  बाजपेयी का निधन, 93 साल की उम्र में एम्स में ली अंतिम सांसें। रिपोर्ट जितेन्दर पांचाल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे। 93 साल के अटलजी ने दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली। 11 जून को अटलजी को (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बाद AIIMS में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से ही उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। बुधवार देर रात AIIMS की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक है और उनके लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। इसके बाद से ही एम्स में उनके समर्थकों और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया। खुद प्रधानमंत्री ने AIIMS जाकर उनका हालचाल जाना। करीबन14 साल से अटलजी की तबियत खराब थी। जैसे-जैसे उनकी सेहत गिरती गई, धीरे-धीरे उन्होंने खुद को सार्वजनिक जीवन से दूर कर लिया। वाजपेयीजी करीब 8 साल से बिस्तर पर हैं। उनकी आखिरी तस्वीर तीन साल पहले 2015 में दिखी थी। मार्च 2015 में वाजपेयी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों दिल्ली स्थित उनके घर पर भारत रत्न से सम्मानित ...